Wednesday, December 28, 2011

मोहब्‍बत करन दा जुर्म

तू कानू दुख दे छडडे मैनूं, क्‍यों हंसदया नू रवाके तूर पेयां
जन्‍मां दे करके वादे, सानू खाक बना छड गयां,

उंज तां कहंदी सी यारी पक्‍की साडी, जला के सानू तूं क्‍यों विगर गयां,
रिजां की करिये हुन तों रिजां वी भूल गये, उडीकां पा के सानू चल गयां,

खुशी-खुशी तू चली गयीं, गमां दे पल्‍ले सानू बंध छडया,
जदों निकलया जनाजा साडा, मेंहदी हथ ला नेडे तों गजर गयां,

सवालां दी छडी दा कि करिए, मजाक बना के साडा तूर गयां,
एक फूल चढा के कब्र साडी, दुख दोबारा गहरा छडया,

पाक साफ दामन करके अपना
मुहब्‍बत करन दा जुर्म सानू ला छडया




Saturday, August 27, 2011

भ्रष्‍टाचार को भागना पडे्गा


पोशम पा भई पोशम पा
भ्रष्‍टाचारियों ने क्‍या किया
हर तरफ भ्रष्‍टाचार फैलाया,
अब तो भ्रष्‍टाचार को भागना पडे्गा
नहीं तो जेल में आना पडे्गा
जेल की रोटी खानी पडे्गी
जेल का पानी पीना पडे्गा

Saturday, August 20, 2011

जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं



हाथ्‍ाी घोडा पालकी जय कन्‍हैया लाल की
I Think.............
................%%%
................%%%-(
............._%%%_/
..........._%%%%
........_%%%/..\*
.....%%%%%\\.\_
........%%%%...\.\\
...............)......./\_/
............./(___. \
.............'-----'...(
............/...........)
.____/.............(
......../...............)
.....,'.................(
.,-'....................)
.'-._.......'-...___(
......``---.......__)
..............) |) |
.............`-'-..\_

Sweet raho CADBURY ki Tarah;
Fresh raho CLOSEUP ki tarah;
BEAUTIFUL raho Fair&Lovely ki tarah;
Tension free raho CHILD ki tarah;
aur smart raho MERI TARAH ........

Tuesday, August 16, 2011

यमुना नगर वासी: अन्‍ना जी का वार ना हो बेकार

यमुना नगर वासी: अन्‍ना जी का वार ना हो बेकार

अन्‍ना जी का वार ना हो बेकार

भ्रष्‍टाचार, भ्रष्‍टाचार हर तरफ है भ्रष्‍टाचार
जो है भ्रष्‍टाचार के खिलाफ वो है बेकार
बाबा रामदेवजी ने भी उठाई थी आवाज आओ मिटाएं भ्रष्‍टाचार
मगर सब हुआ बेकार
मगर सब हुआ बेकार

अन्‍ना जी ने भरी हुंकार मिटाने के लिए भ्रष्‍टाचार
जेल में डाल दिया अन्‍ना जी को थे खिलाफ भ्रष्‍टाचार
अन्‍ना जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैं मिटाने के लिए भ्रष्‍टाचार
अब ना सहेंगे अब ना सहेंगे भ्रष्टाचार

स्‍वच्‍छ सुंदर सशक्‍त समाज जो मिलेगा खत्‍म होने पर भ्रष्‍टाचार
मिटेगा जरूर मिटेगा जड् से खत्‍म होगा ये भ्रष्‍टाचार
अन्‍ना जी का वार ना हो बेकार खिलाफ भ्रष्‍टाचार
मेरे देश के वासियों इकटठे होकर मिटाओ ये भ्रष्‍टाचार




Friday, December 25, 2009

हर कदम पर कोई कातिल है

प्यार नहीं करना जहान सारा कहता है

कोई कुछ कर ले ये प्यार हो के रहता है

कुछ ऐसा हुआ हमारे सामने वो आए

हमने उनको देखा दिल उनको दे आए

पता नहीं क्या वजह है वो हमें समझ नहीं पाए

दिल मेरे की भावनाएं वो समझ भी न पाए

मगर जो भी हो प्यार तो मैंने कर लिया

अब वो समझ न पाए तो तुम ही बताओ हम क्या करें

क्या करें क्या न करें बड़ी उलझन में हूँ

हाल ऐ दिल बयां करूँ तो कैसे करूँ

चलो जो भी हो प्यार तो फिर भी करूंगा आपसे ही

प्यार मैंने किया करता हूँ सिर्फ़ आपको ही

दिल दिया है आपको जान भी दूँगा आपको ही

दिल में क्या है कह ही देता हूँ आपको

प्यार करता हूँ आपको अगर आप की इजाजत हो तो